नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में अब कोरोनावायरस (Coronavirus) काबू में आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम चीन (China) के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे। हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब जितने होम क्वारंटाइन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस करना होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या भी तिगुनी कर दी गई है। पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज़ किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आज जहां 6,200 बेड भरे हुए हैं वहीं 7,000 बेड खाली हैं। बीच में थोड़ी-सी बेड की मारामारी हुई थी, लेकिन हमने युद्ध स्तर पर सारे अस्पतालों से बात करके बेड का इंतजाम किया है।