नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जी20 की एक उच्चस्तरीय स्वतंत्र समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बैठक में कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए किए गए उपायों का उल्लेख करने के साथ-साथ महामारी का सामना करने को लेकर भारत की तैयारियों और प्रतिक्रिया के बारे में बताया।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, वित्तमंत्री श्रीमती एन सीतारमण ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की तैयारियों और प्रतिक्रिया को साझा किया और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने और साथ ही महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के उपायों का भी उल्लेख किया।(भाषा)