कश्मीर में Corona virus का पहला मामला आया सामने

गुरुवार, 19 मार्च 2020 (08:06 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बुधवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। श्रीनगर नगर निगम के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि श्रीनगर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
 
मट्टू ने ट्वीट किया कि मुझे कुछ देर पहले बताया गया कि श्रीनगर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। शहर के भीतरी इलाके भीड़भाड़ वाले हैं। चुनौती की गंभीरता को देखते हुए लोगों से जिम्मेदार रवैए के लिए हमें पारदर्शी होना होगा।
ALSO READ: Corona Virus को लेकर आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित PM मोदी
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि श्रीनगर के सभी निवासी गुरुवार सुबह अपने घरों में रहें और बिना जरूरत के बाहर न निकलें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी