हरियाणा के अंबाला जिले के मुलाना से विधायक चौधरी ने कहा कि ज्यादातर लोग मास्क गलत तरीके से पहनते हैं। कइयों के नाक मास्क के बाहर रहते हैं, वहीं कई कई लोगों के मास्क उनके चेहरे के नीचे लटक रहे होते हैं। यह दोपहिया वाहन पर बैठकर हेलमेट का स्ट्रैप लगाये बगैर उसे (हेलमेट) पहनने जैसा है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। कांग्रेस विधायक ने फोन पर बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। लेकिन केवल मास्क पहनने से काम नहीं चलेगा, बल्कि लोगों को इसे सही तरीके से पहनना होगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह मास्क पहनने के सही तरीके, रखरखाव और निस्तारण के बारे में लोगों को जागरूक करे, तभी हम कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई जीत पाएंगे। (भाषा)