गुजरात के CM विजय रूपाणी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (17:07 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। रूपाणी 15 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अहमदाबाद के अस्पताल ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रूपाणी वड़ोदरा में नगर निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे। उन्हें विमान से अहमदाबाद लाया गया था।
तब से मुख्यमंत्री का उपचार अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में चल रहा था। खबरों के मुताबिक रूपाणी निकाय चुनाव मतदान भी करेंगे।