पटेल ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार और अधिक ढील देने के पक्ष में है ताकि लॉकडाउन से प्रभावित लोग अपने काम-धंधे शुरू कर सकें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम लोगों को उनके कामकाज से दूर रखेंगे तो यह उनके और उनके परिवार के लिए नुकसानदेह साबित होगा। अगर यही हाल रहा तो इससे राज्य की आर्थिक हालत भी बिगड़ जाएगी।
पटेल ने संकेत दिए कि राज्य की भाजपा सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी रखते हुए लॉकडाउन में और अधिक ढील देने पर विचार कर रही है। गुजरात में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 9,600 मामले सामने आ चुके हैं।