कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए छोटे से लेकर बड़े तक सब मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लकें तोड़कर जमा पूंजी मदद के लिए दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक गरीब, बुजुर्ग और बीमार महिला ने अनूठी पहल की है। इस महिला ने भी अपनी जमा पूंजी पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दी।
वृद्ध सुशीलाबाई लकवे से पीड़ित होने के कारण बोलने में असमर्थ हैं और सपोर्ट स्टैंड के सहारे चलने को मजबूर हैं। सुखद आश्चर्य है कि जिस महिला को खुद सहारे की जरूरत है, वही आगे बढ़कर लोगों का सहारा बन रही है।