किसानों से हेमामालिनी की अपील : 'टीका लगवाओगे, खुद को-परिवार को-देश को बचाओगे'

सोमवार, 17 मई 2021 (18:34 IST)
मथुरा। अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमामालिनी ने ब्रज क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वे सही समय पर, सही जगह पर कोरोनावायरस (Coronavirus)  कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं ताकि वे खुद को, अपने परिवार को व देश को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचा सकें।
ALSO READ: DRDO की 2DG कैसे करती है Coronavirus पर वार? क्या रहेगी कीमत, जानिए सारे सवालों के जवाब
हेमामालिनी (72) ने सोमवार को अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में कहा, मैं आपकी सांसद हेमामालिनी मथुरा-वृन्दावन और ब्रज के सभी गांवों में रहने वाले, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान बहन-भाइयों से निवेदन करना चाहती हूं कि वे कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें।
ALSO READ: CoronaVirus को खत्म करने की दवा 'DRDO 2DG हुई लांच
उन्होंने कहा, कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लीजिए, टीका जरूर लगवाइए। यह देखा गया है कि जिन लोगों ने टीका लगवाया है, उन पर कोरोना का गंभीर असर नहीं हुआ है। मैंने भी इसकी दोनों खुराक ले ली हैं। आप भी जल्दी से पंजीकरण करवाइए। सही समय पर, सही स्थान पर टीका ज़रूर लगवाइए।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination :पहले डोज के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं, जानिए Experts से
हेमामालिनी ने कहा, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान भाइयों से अपील करती हूं कि यदि इस बीमारी से बचाव चाहते हैं तो टीका जरूर लगवाइए। टीका लगवाओगे, तो अपने आपको, परिवार को और देश को भी बचाओगे। कोरोना को हराना है, टीका ज़रूर लगवाना है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी