देश में कोरोना वायरस को लेकर कई केस सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश में बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने बीमारी के बचाव और उसको फैलने से रोकने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को मुख्य सचिव सुधि रजंन मोहन्ती ने वीडियो क्रांफेंस में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये किये गये उपायों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि विदेशों से आये हुये यात्रियों विशेषकर चीन से आये हुये यात्रियों का मेडिकल चेकअप जरूर करवाया जाये । डाक्टरों की टीम बनाने में विशेषज्ञता का ध्यान रखा जाये । मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी की उपलब्धता होनी चाहिये । मेडिकल किटस हर समय उपलब्ध होनी चाहिये । उन्होंने जिला कलेक्टरों से जागरूकता के लिये में मीडिया वर्कशाप करने के निर्देश दिये ।
कोरोना वायरस बीमारी को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा चीन के अन्य हिस्सों से आये हुये यात्रियों को घर पर आईसोलेशन किया जा रहा है तथा लक्षण होने पर सैंपल लिया जा रहा है। राज्य में कुल 420 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जिनमें से 66 निगरानी में है । राज्य स्तर पर जानकारी के लिये हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 104 स्थापित किया गया है ।