गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी, ऐसे में लोग इस पर सतर्क रहें। सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को परमिशन देते हुए सतर्कता बरते और इसका पासवर्ड लगातार बदलते रहें। इससे पहले कई ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिनमें जूम की विश्वनीयता पर सवाल उठे हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी सामने आया है कि निजी जानकारियों को बेचा जा रहा है।