HQ: एयरपोर्ट पर उतरते ही हाथ पर लिखा जा रहा एचक्यू, जिसका अर्थ होता है यह...
सोमवार, 25 मई 2020 (15:14 IST)
लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली लाइफ के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। आने वाले दिनों में हमारी लाइफ कैसी होगी यह देश के एयरपोर्ट पर नजर आने लगा है। दरअसल 25 मई से घरेलू फ्लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों को होम क्वारंटाइन की स्टैंप लगाई जा रही है। यह इसलिए किया जा रहा है कि इससे पता लगता है कि यात्रा से लौटने के बाद कितने दिन घर पर अलग रहना है। यानी अब सफर पहले जैसा नहीं रहा कि घर आते ही सबको सामान और गिफ्ट खोलकर बताएं कि मुसाफिर किस के लिए क्या उपहार लेकर आया है।
फ्लाइट से एयरपोर्ट पर जब यात्री उतर रहे थे तो बाहर जाने से पहले उनके हाथ पर एक मुहर लगाई जा रही थी। ऐसा आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला। नीले रंग की यह मुहर इस बात का प्रूफ थी कि किसको कितने दिन होम क्वारंटाइन में रहना है। क्योंकि बाहर से आने पर कोरोना वायरस के खतरे का अंदेशा बना हुआ है।
यात्रियों के हाथ पर यह स्टैंप फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर कर्मचारियों द्वारा लगाई जा रही है। हर राज्य ने आ रहे यात्रियों के लिए अलग नियम बनाए हैं। कहीं 7, कहीं 10 और कहीं 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जा रहा। जैसे दिल्ली आने वाले लोगों में अगर लक्षण नहीं मिलते हैं, तो उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन सेल्फ असेसमेंट करना जरूरी होगा। लेकिन कुछ राज्यों में उड़ान के बाद पहुंचने पर होम क्वारंटीन का नियम बनाया है।
घरेलू उडान सेवा शुरू होने के बाद कर्नाटक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट उतर चुकी हैं। इनमें से एक दिल्ली से आई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट से निकलने पर कलाई पर बड़ा-बड़ा HQ लिख दिया जाता है, जिसका मतलब है होम क्वारंटाइन। एक मुहर हाथ पर लगती है जिस पर लिखा होता है कि कितने दिन क्वारंटाइन में रहना है।