पुलिस के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण के लिए उनका नमूना कल लिया गया था और इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल जैन ने कहा, बुजुर्ग के दूसरे माले से कूदने से पांच मिनट पहले ही अस्पताल को उनकी रिपोर्ट मिली जो 'नेगेटिव' थी। बुजुर्ग को यह पता नहीं था कि वे संक्रमित नहीं हैं। शर्मा को पहले एक अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आरयूएचएस अस्पताल भेजा गया।(भाषा)