चीन में बढ़ते संक्रमण से भारत को कितना खतरा?- चीन में कोरोना के आउट ऑफ कंट्रोल होने से क्या भारत जैसे पड़ोसी देशों पर कोई नया खतरा मंडरा रहा है,इस सवाल पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्था (ICMR) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के पूर्व प्रमुख डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं कि चीन में कोरोना का जो आउटब्रेक देखने को मिल रहा है उसमें सबसे बड़ा डर इस बात कहा है कि अगर बड़ी संख्या में वहां लोग संक्रमित होते है तो वह एक चिंता का कारण बन सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि जितने ज्यादा लोगों में संक्रमण होता है उतना ही ज्यादा नया वैरिएंट के पैदा होने का डर बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात पर नजर रखनी होगी कि चीन कोरोना ऑउटब्रेक पर कंट्रोल कर पाता है या नहीं है। अगर में चीन में स्थितियां बिगड़ती है और बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित होते है तो नए वैरिएंट से कोरोना की नई लहर का खतरा उतना ही अधिक होगा।