ICMR ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए किसे कराना चाहिए कोरोना टेस्ट...

मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (07:53 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों की तब तक जांच करने की जरुरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते अधिक जोखिम वाले के तौर पर की गई हो। 

ALSO READ: दिल्ली ने की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, 50 हजार ऑक्सीजन बेड की बनाई योजना
कोविड-19 के लिए उद्देश्यपूर्ण जांच रणनीति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के परामर्श में कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
 
परामर्श में कहा गया है कि जांच या तो RT-PCR, ट्रूनेट, CBNAT, CRISPR, RT-LAMP, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के जरिये की जा सकती है। परामर्श में कहा गया है कि प्वाइंट आफ केयर टेस्ट (घर या स्व-जांच या आरएटी) और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराये बिना संक्रमित माना जाना चाहिए।
 
Koo App
Advisory on Purposive Testing Strategy for COVID-19 in India (Version VII, dated 10th January 2022) - Indian Council of Medical Research (@ICMRDELHI) 10 Jan 2022
इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों जिनकी घर या स्व जांच रिपोर्ट निगेटिव आए है उन्हें आरएटी को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी