ICMR का दावा, कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज का बेहतर असर

रविवार, 8 अगस्त 2021 (12:29 IST)
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने रविवार को दावा किया कि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के मिक्स डोज का लोगों पर बेहतर असर दिखाई दे रहा है।
 
आईसीएमआर के शोध में पाया गया है कि एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म के आधार पर दो वैक्‍सीन को जब मिलाया गया तो उसके काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले। इससे न केवल कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सका बल्कि इससे शरीर में अच्‍छी इम्‍यूनिटी भी बनती देखी गई।
 
उल्लेखनीय है कि भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने 30 जुलाई को वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) को कोविड-19 के दो टीकों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण के क्लिनिकल परीक्षण की इजाजत दी थी।
 
अध्ययन का मकसद यह पता लगाना है कि क्या एक शख्स के पूर्ण टीकाकरण के लिए दो अलग-अलग टीकों की खुराकें लगाई जा सकती हैं यानी, एक टीका कोवैक्सीन का लगा दिया जाए और दूसरा टीका कोविशील्ड का लगाया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी