कोरोना के इलाज से इन दवाओं को हटाया, Omicron के लिए ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

बुधवार, 19 जनवरी 2022 (16:55 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच आईसीएमआर (ICMR) ने नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन को AIIMS, ICMR, कोविड-19 टास्क फोर्स एवं डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) ने जारी किया है।
 
कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इनमें कुछ दवाओं को इलाज से हटा दिया गया है। 
 
इनमें ओरल एंटीबायोटिक्स और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाएं हैं। पिछले 24 घंटों में 1 दिन पहले के मुकाबले 44,889 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
 
24 घंटों में 441  की मौत हो गई। गाइडलाइन में कहा गया है कि स्टेरॉयड्स देने से कोरोना मरीजों को कोई लाभ नहीं हो रहा है।
 
इससे ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों के होने का खतरा होता है। दूसरी लहर के दौरान संक्रमित मरीजों को बड़ी संख्या में स्टेरॉयड्स देने से बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी