एक ओर जहां चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 कहर मचा रहा है, वहीं भारत में जुलाई और सितंबर में रिपोर्ट होने वाला सब वेरिएंट BF.7 इतना घातक नजर नहीं आ रहा है। देश मेंं अब तक इसके चार केस ही मिले है। आखिरी क्या कारण है कि चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 से लोग अब तक सुरक्षित नजर आ रहे है। आज चर्चित मुद्दे में इसी विषय पर बात करेंगे।
ALSO READ: भारत में नहीं आएगी चीन जैसी कोरोना की नई लहर, घबराएं नहीं, सतर्क रहने की जरूरत
भारत में अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 के चार केस गुजरात और ओडिशा में मिले है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट के जो मामले सामने आए है,उनमें माइल्ड लक्षण ही पाए गए है और संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो गए। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत में ओमिक्रॉन का BF.7 वेरिएंट घातक नहीं होगा।