इंदौर। संपूर्ण भारत के लॉकडाउन व कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के दौरान इंदौर में लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए नगर निगम डोर टू डोर कचरा वाहन के 100 मीटर पीछे सब्जियों के वाहन भी चलाएगा। इससे लोगों को घर बैठे ही सब्जियां मिल सकेंगी।
इंदौर का मुख्य किराना बाजार सियागंज गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। खेरची व्यापारी इन दुकानों से अपनी जरूरत का सामान क्रय कर सकेंगे। संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के अंतर्गत 14 अप्रैल तक ट्रेन व बसें बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।