नोएडा। उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला से कोविड-19 रोधी टीका लगाने के नाम पर साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-107 में रहने वाली पीड़िता से साइबर ठगों ने कोविड-19 रोधी टीके के नाम पर संपर्क किया और एक लिंक भेजकर उसके खाते से कथित तौर पर 95 हजार रुपए निकाल लिए।