Corona virus: मध्यप्रदेश में कुल 98 लोग संक्रमित, इंदौर में बढ़ा प्रकोप

भाषा

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (09:41 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आए लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गई है। इनमें से करीब 77 फीसदी मरीज अकेले इंदौर के हैं।
 
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मरीजों में 80 वर्षीय महिला शामिल है। इनमें 3 मरीज ऐसे भी हैं जिनके परिवार के अन्य 9 सदस्य पहले ही इस महामारी की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं।
ALSO READ: 
इंदौर सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है और शहर में इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है। नए 12 मरीज मिलने के बाद शहर में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 75 हो गई है जिनमें से 3 मरीजों की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा जबलपुर के 8, उज्जैन के 6, भोपाल के 4 और शिवपुरी एवं ग्वालियर के 2-2 मरीजों और खरगोन के 1 मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ALSO READ: Lockdown में इंदौर नगर निगम की अनूठी पहल, कचरा गाड़ी लेगी राशन का ऑर्डर भी
राज्य में इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले 6 मरीजों में इंदौर के 3, उज्जैन के 2 और खरगोन का 1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से ताल्लुक रखने वाले इन मृतकों को अन्य बीमारियां भी थीं।
ALSO READ: Good news : शासन के दखल से इंदौर में फिर चल पड़ी अत्यावश्यक दवाई बनाने की फैक्टरी
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के ज्यादातर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों ने पिछले दिनों कोई यात्रा नहीं की थी और वे स्थानीय स्तर पर ही इस संक्रमण के शिकार हुए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बात से लगातार इंकार कर रहा है कि शहर इस महामारी के तीसरे चरण यानी सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में पहुंच गया है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा कि शहर की मौजूदा स्थिति को अभी हम कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण नहीं कह सकते। अब तक मिले मरीजों में शामिल ज्यादातर लोग आपस में रिश्तेदार या परिचित हैं जिन्होंने एक-दूसरे के संपर्क में आकर इस बीमारी को फैलाया।
ALSO READ: Corona virus : इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा, अस्पतालों की लिस्ट जारी
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को शहर में कोरोना वायरस के किसी नए मरीज के बारे में जैसे ही पता चलता है, उसके परिजनों और उसके संपर्क में आए लोगों को ढूंढकर उन्हें पृथक केंद्रों में पहुंचा दिया जाता है।

जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यहां पिछले 9 दिनों में 600 से ज्यादा लोगों को पृथक केंद्रों में पहुंचाया गया है ताकि इस महामारी का फैलाव रोका जा सके। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी