देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 69.94 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और केरल से हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और फिलहाल यह 1.13 प्रतिशत है।