नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की 1 करोड़ से अधिक खुराक दी गई, जो 1 दिन में दी गई खुराक की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोविन वेबसाइट के अनुसार, देश में कोविड रोधी टीकों की 62,17,06,882 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। यह वही प्रयास है, जिससे देश ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है। कोविन वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की 1,00,64,032 खुराक दी गई।(भाषा)