कर्नाटक में 25005, तमिलनाडु में 20911, तेलंगाना में 2707 Corona केस

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (00:44 IST)
बेंगलुरु/चेन्नई/हैदराबाद। कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 25005 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 31,24,524 हो गई जबकि 8 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 38,397 तक पहुंच गई है।

वहीं, तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के 20,911 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 28,68,500 हो गई है। इसके अलावा 25 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 36,930 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

कर्नाटक में दिसंबर के अंतिम सप्ताह के बाद से मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 21,390 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,15,733 है। इसके अलावा 2,363 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,70,365 हो गई है।

तेलंगाना में कोविड-19 के 2,707 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,02,801 हो गई जबकि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद हो गई है। राज्य सरकार के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी