Covid 19: 3 माह बाद देश में 28,903 नए मामले, 2.05% हुए एक्टिव मरीज

बुधवार, 17 मार्च 2021 (11:58 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1 दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई। इस साल 1 दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 13 दिसंबर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे।

ALSO READ: CoronaVirus Live Updates : देश में 28,903 नए कोरोना मरीज, कुछ ही देर में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 7वें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई, जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है।

ALSO READ: एक दिन में 10,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज बढ़े, 3.50 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन
देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.56 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 16 मार्च तक 22,92,49,784 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 9,69,021 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी