खुशखबर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- भारत में कोरोना का बुरा दौर खत्म, जनवरी में किसी भी दिन शुरू किया जा सकता वैक्सीनेशन
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (08:24 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना का बुरा दौर खत्म हो चुका है। भारत में जनवरी में किसी भी दिन कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जल्दबाजी में लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सुरक्षा मानकों को परखा जा रहा है। ब्लॉक स्तर तक टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 6 वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल हो चुका है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट दुनिया के मुकाबले सबसे बेहतर है। अब तक 95 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस बीच ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें कोरोना के नए वैरिएंट पर चर्चा होगी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत में कोरोनावायरस से होने वाली मौतें (प्रति 10 लाख की आबादी पर) दुनिया में सबसे कम में से एक है। पिछले 5 हफ्तों में कोरोनावायरस की औसत दैनिक नई मौतों में गिरावट आई है।