तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तो बज उठेगा अलार्म, इंदौर एयरपोर्ट पर लगी मशीन
बुधवार, 24 जून 2020 (18:12 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस संक्रमण पर रोक के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। कई जगहें ऐसी होती हैं जहां इस नियम का पालन करवाना मुश्किल होता है खासकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट। इंदौर एयरपोर्ट पर इस परेशानी का हल निकाल लिया गया है।
एयरपोर्ट पर ऐसी मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएगी। इस मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। अगर लोगों ने निर्धारित दूरी का पालन नहीं किया तो यह मशीन बता देगी।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस मशीन का उद्घाटन किया। देश में इंदौर ऐसा पहला शहर है जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऐसी मशीन का प्रयोग किया जाएगा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के मुताबिक इस मशीन को फिलहाल डिपार्चर गेट पर लगाया गया है। आवश्यकता होने पर इस मशीन को एयरपोर्ट के अन्य हिस्सों में भी लगाया जा सकता है।