मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर डॉ. बीएस सैत्या द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 11640 सेंपल्स की जांच की गई। इनमें 3005 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। आज 622 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। शहर में कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 15751 हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 1400 लोगों की जान जा चुकी है। ओमिक्रॉन के 9 मामले जिले में हैं।