स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के जो 10 नए मामले मिले, उनमें से एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, जबकि नौ अन्य लोग अपने घरों में पृथकवास में इलाज करा रहे हैं। हालांकि अपुष्ट खबरों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 17 नए मरीज बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोविड-19 से निपटने का पूर्वाभ्यास किया था और इस दौरान अस्पतालों में बिस्तरों, चिकित्सीय ऑक्सीजन, दवाओं, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ आदि के इंतजाम की समीक्षा की गई थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 2,12,697 मरीज मिले हैं और इनमें से 1,470 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च, 2020 को मिला था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)