Covid-19 : INMAS ने भारतीय नौसेना की पीपीई किट को प्रमाणित किया

शुक्रवार, 8 मई 2020 (00:35 IST)
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा कि उसके व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) को नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने बड़े पैमाने पर उत्पादन तथा कोविड-19 के कारण उत्पन्न हालात में क्लीनिकों में उपयोग के लिए प्रमाणित किया है।
 
नौसेना ने एक बयान में कहा कि इनमास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अधीन आने वाली संस्था है और यह पीपीई का परीक्षण और प्रमाणीकरण करती है।
इसमें कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीपीई किट की कमी चिंता का विषय है क्योंकि यह स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने में अहम भूमिका अदा करती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी