झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोरोना संक्रमण के मामले में जनहित याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की पीठ के समक्ष चल रही सुनवाई के दौरान शुक्रवार को बताया कि राज्य के 24 जिलों में 30 ट्रूनेट मशीनें लगाई गई हैं। इससे कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है। राज्य के हर जिले में सदर अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल के रूप में बदल दिया गया है।
सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच और इलाज के लिए क्या व्यवस्था की गई है? प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में झारखंड लौट रहे हैं और वे अपने गांवों में पहुंच रहे हैं, ऐसे में इतने लोगों की कोरोना जांच कैसे होगी?