लॉकडाउन में घूमने निकली अभिनेत्री दुर्घटना में घायल, मामला दर्ज

रविवार, 5 अप्रैल 2020 (00:24 IST)
बेंगलुरु। कन्नड़ अभिनेत्री शर्मिला मांद्रे और उनके दोस्त शनिवार को कार दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री और उनके दोस्त लोकेश वसंत महंगी कार से घूमने के लिए निकले थे। उनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की धारा और एनडीएमए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) रविकांत गौड़ा ने बताया कि हाई ग्राउंड्स थाना अंतर्गत रेलवे अंडरब्रिज के पास जगुआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद वहां पहुंचे दो लोगों ने लोकेश वसंत (35) और शर्मिला मांद्रे (33) को चुनिनघम रोड पर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।

गौड़ा ने कहा, हमने खुद ही मामला दर्ज किया है। लॉकडाउन लागू है। हम जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर वे कैसे निकले। वे मौज-मस्ती के लिए निकले थे, यह अक्षम्य अपराध है। हमने उनके खिलाफ एनडीएमए कानून के तहत कार्रवाई शुरू की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी