चीन में कोरोना विस्फोट के भारत में कोरोना की नई लहर को लेकर एक बार चिंता बढ़ गई है। चीन के साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भारत में भी कोरोना की नई लहर की आंशका बढ़ गई है। खतरा इसलिए भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि चीन में ओमिक्रॉन के जिस BF.7 वैरिएंट ने तबाही मचाई है उसने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में BF.7 वैरिएंट के 3 केस गुजरात और 2 मामले ओडिशा में मिले है।
ALSO READ: चीन में कोरोना विस्फोट से भारत को कितना खतरा?
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने लोगों से बूस्टड डोज लगवाने की अपील की है। भारत मे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी साबित हुए कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर लोगों में लापरवाही नजर आ रही है। बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज जल्द से जल्द लगनाने की अपील की।