Corona Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा कोरोना मुक्त घोषित
शुक्रवार, 1 मई 2020 (02:39 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में पिछले कई महीनों से कोरोना त्रासदी की बुरी खबरों के बाद पहली खुशखबर ऑस्ट्रेलिया से आई है, जहां राजधानी कैनबरा को संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया है। वैसे गुरुवार देर शाम तक कोरोना 2 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका है, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख से अधिक हो चुका है। 10 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 29 हजार 453 लोगों की मौत
-विश्वभर में 32 लाख 39 हजार 809 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
-पूरे विश्व में 10 लाख 17 हजार 982 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 33,610 हुए
-देश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,075 हुआ
-दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,515 हुए
-गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 76 नए मामले आए
-दिल्ली में 3 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 56 हुई
-1,094 रोगी ठीक हुए 2,362 लोगों का इलाज जारी
-दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के 6 और कर्मी संक्रमित
-सीआरपीएफ के संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 52 पहुंच गई
-अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 249 नए मामले
-अहमदाबाद में संक्रमित लोगों की संख्या 3021 हुई
-गुरुवार को 12 लोगों की मौत, अब तक 149 लोगों की जान गई
-इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार
-गुरुवार को 28 नए मरीज आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1513
-3 नई मौतों के बाद इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 72 पर पहुंचा
-हरियाणा में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 339 हुए
-राज्य में एक दिन में 28 नए मामले सामने आए
-बिहार में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढकर 422 हुई
-गुरुवार को राज्य में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए
-चंडीगढ़ में कोविड-19 के 6 नए मामले, कुल संख्या 74 पहुंची
-पंजाब में 100 से अधिक नए मामले सामने आए
-पंजाब में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 480 हुई
-रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस से संक्रमित
-कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खुलासा खुद प्रधानमंत्री मिखाइल ने किया
-मिखाइल मिशुस्तिन ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा
-उप प्रधानमंत्री आंद्रे बेलोसोव कार्यवाहक प्रधानंमत्री के रूप में काम करेंगे
-रूस में एक दिन में 7099 मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमित 1 लाख 6 हजार 498 -रूस में कोरोना वायरस से 1073 लोगों की मौत, 11619 मरीज स्वस्थ
-ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा कोरोना वायरस से मुक्त हुई
-कैनबरा ज्ञात कोरोना मामलों से मुक्त घोषित होने वाला पहला क्षेत्र
-कैनबरा में कोरोना वायरस का आखिरी मरीज भी स्वस्थ हुआ
-कोविड-19 के 106 मामलों की पुष्टि हुई थी 3 लोगों की मौत
-ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा की आबादी 4,20,000 है
-पुणे पुलिस ने कोरोना वायरस हॉटस्पॉट में प्रतिबंध सख्त किए
-1 मई से 3 दिनों तक किराना, सब्जी, फलों की दुकानें बंद
-सुबह 2 घंटे (10 से 12 बजे) तक दुकानों पर मिल सकेगा दूध
-सुबह 6 बजे से 10 बजे तक घर तक दूध की डिलीवरी होगी
-पुणे में दवाई की दुकानों और आपात सेवाओं पर निषेधाज्ञा लागू नहीं
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 583 नए मामले सामने आए
-राज्य में अभी तक 10,498 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
-27 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 459 पर पहुंचा
-मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 471 नए मामले आए
-शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,874 हुआ
-गुरुवार को मुंबई में 20 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 290
-मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मामले
-अभी तक 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
-गुजरात में कोरोना वायरस के 313 नए मामले सामने आए
-राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,395 हुई
-17 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 214 पर पहुंची
-दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण मामले में तेजी से बढ़े
-दक्षिण अफ्रीका में वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,350 हुई
-महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 103
-पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 10 मरीजों की मौत
-देश में कोरोना वायरस संकट के बीच मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला
-रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी पूरे साल का वेतन छोड़ेंगे
-अंबानी अपने पूरे साल का 15 करोड़ रुपये का वेतन छोड़ रहे हैं
-ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में 10 से 50 प्रतिशत तक कटौती
-15 लाख रुपए से कम के पैकेज वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं
-देश में कोरोना वायरस संकट के बीच मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला
-रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी पूरे साल का वेतन छोड़ेंगे
-अंबानी अपने पूरे साल का 15 करोड़ रुपये का वेतन छोड़ रहे हैं
-ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में 10 से 50 प्रतिशत तक कटौती
-15 लाख रुपए से कम के पैकेज वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं
-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत
-राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 33 हुई
-असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए
-असम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 41 पर पहुंची
-उप्र में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,203 हुई
-स्पाइसजेट की उड़ान में चीन से 14 टन चिकित्सा सामग्री भारत पहुंची
-गौतम बुद्ध नगर में एक महिला संक्रमित मिली
-गौतम बुद्ध नगर तहसील में मरीजों की संख्या बढ़कर 138
-अब तक 88 मरीज ठीक हो कर अस्पतालों से घर जा चुके हैं
-महाराष्ट्र के अमरावती में 7 नए मामले, कुल संक्रमित 35
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस रिपोर्ट किए गए। कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं। पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 8324 ठीक हुए हैं। देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा जहां तक टेस्टिंग और इलाज प्रोटोकॉल का संबंध है। हमें केवल RTP-CR टेस्टिंग का ही उपयोग करना है।
- कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके मस्जिद में नमाज अदा करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक वरिष्ठ भारतीय शिक्षिका की मौत हो गई है।
- वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले
- मध्यप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना व़ायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के 20,000 से अधिक मजदूरों को वापस लाया गया है।
- अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी यूएसएआईडी के जरिए भारत को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अतिरिक्त 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
- आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,403 हो गई है।
- पाक में कोविड-19 के मामले 15,759, अब तक 346 लोगों की मौत
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावासों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वहां फंसे उन भारतीयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है जो वतन वापस जाना चाहते हैं।
- सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,169 हो गई।
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)की सिफारिश, विश्विवद्यालय कोविड-19 की स्थिति और व्यवहार्यता को देखते हुए जुलाई में आनलाइन या आफलाइन माध्यम से सेमेस्टर परीक्षा आयोजित कर सकते हैं और परीक्षा की अवधि को तीन घंटे से घटाकर दो घंटा किया जा सकता है।
- दिल्ली पुलिस ने अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा साहनी को लॉकडाउन के बीच मुंबई जाने की अनुमति दी है।
- नासिक में कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 276 पहुंची।
- मालदीव में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 280 है।
- ओडिशा में कोविड-19 के 3 नए मामले, कुल संख्या 128 - भारत में कोरोना के 33050 मामले, 23651 एक्टिव, 1074 की मौत और 8325 स्वस्थ होकर घर लौटे। पिछले 24 घंटों में 1718 नए मामले, 67 की मौत।
- अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 2,502 लोगों की मौत, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं।
- कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया 45 दिन का शिशु उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गया है और उसे यहां सरकारी अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गई।
- इंदौर में बुधवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत, शहर में कोरोना ने अब तक 68 लोगों की जान ली
- बुधवार को इंदौर में 19 नए मामले, कुल संक्रमित 1485
- तुर्की में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,17,589 हुए, कोरोना के कारण तुर्की में अब तक 3 हजार 81 लोगों की मौत