मुख्यमंत्री चौहान की अपील : मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ न करें। चौहान ने कहा है कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है।