राष्ट्रपति सीरिल रामपोसा ने गुरुवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यस्था और नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के प्रभावी होने के बाद से देश में इस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने की दर में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि देश में 27 मार्च को 11,170 लोग इससे संक्रमित थे और 9 अप्रैल को यह संख्या 1934 पर पहुंची है।