इंदौर में सीरो सर्वेलैन्स- समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्म्द सुलेमान ने बताया कि इंदौर में कोरोना का सीरो सर्वेलैन्स चल रहा है, जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। इस सर्वे से यह पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत जनसंख्या में कोरोना के एण्टीबॉडीज डेवलप हो गए हैं। इसके बाद उज्जैन एवं भोपाल में सीरो सर्वेलैन्स कराया जाएगा।
सैम्पलिंग कम न होने के निर्देश – समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में टैस्टिंग कम है, अत: संबंधित कलेक्टर्स टैस्टिंग बढ़ाएं। जिलों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में टैस्टिंग बढ़ाए जाना सुनिश्चित करें। अपने जिलों की पूरी चिंता करें, रोज समीक्षा करें, समय-समय पर वहां के दौरे करें।