भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1226
नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 51866 लोग संक्रमित हो चुके हैं।राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 21 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1206 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर व ग्वालियर में तीन-तीन, बैतूल में दो और अलीराजपुर, बड़वानी, दमोह, जबलपुर, खरगोन, सागर, सीहोर, शिवपुरी और विदिशा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 356 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 259, उज्जैन में 76, सागर में 45, जबलपुर में 60, ग्वालियर में 31, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 181 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 135, ग्वालियर में 159, बैतूल में 48, खरगोन में 39 एवं जबलपुर में 111 नए मामले आए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 51,866 संक्रमितों में अब तक 39,399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 11,261 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।