Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2187 नए मामले

शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (01:48 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकार्ड 2187 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या बढ़कर अब 18433 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 2187 मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81379 तक पहुंच गई, तो वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ, जो बढ़कर 18433 तक पहुंच गया है। 

हालांकि इस बीच 1435 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी को 61285 मरीज कोरोना को मात देकर अपने अपने घर पहुंच गए। वहीं प्रदेश भर में अब तक 1661 मरीज इस महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं।
 
प्रदेश के इंदौर में नए मरीज की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा के बीच वहां 312 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 15764 तक पहुंच गई, जिसमें से 10949 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 4377 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, इस बीमारी से अब तक 438 मरीज जान गवां चुके हैं।

इसी प्रकार राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां 205 नए संक्रमित सामने आए, जिसके बाद अब तक यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12446 तक पहुंच गई है। उधर ग्वालियर और जबलपुर में भी नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ग्वालियर में जहां 184 नए मामले मिले, तो वहीं जबलपुर में 167 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खरगोन में 90, उज्जैन में 49, शिवपुरी में 59, सागर में 81, रतलाम में 51, नरसिंहपुर में 137, सीधी में 41 सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी