डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप पॉजिटिव केस आने की दर में कमी आई है। प्रदेश स्तर पर विगत दिवस की अपेक्षा 1,531 केस कम दर्ज किए गए हैं।
संक्रमण पर नियंत्रण पाया गया है। प्रदेश अब 7वें स्थान के बजाए 11वें नम्बर पर आ गया है। कोरोना समीक्षा बैठक में प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। खण्डवा, बुरहानपुर और छिन्दवाड़ा में बेहतर प्रयास किए गए हैं। गुरुवार को 17 और जिलों की समीक्षा की जाएगी।
1 दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत : मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 12,758 नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, बुधवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1811 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1853, ग्वालियर में 1024 एवं जबलपुर में 795 नए मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,38,165 संक्रमितों में से अब तक 4,39,968 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 92,773 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 14,156 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।(वार्ता)