मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से 41 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के भोपाल में सात, इन्दौर, बालाघाट, बैतूल, जबलपुर, छतरपुर और ग्वालियर में दो-दो तथा राजगढ़, डिंडौरी, नीमच तथा निवाड़ी में एक-एक नया मामला आया है।