कोरोना वायरस से जंग : मदरसा शिक्षकों ने किया एक दिन का वेतन देने का ऐलान

मंगलवार, 31 मार्च 2020 (09:36 IST)
लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए उत्तरप्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है।
 
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तरप्रदेश के महामंत्री दीवान साहब ज़मां खां ने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को सोमवार को भेजे गए पत्र में कहा है कि देश इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए संघर्ष कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मदरसा शिक्षक और अन्य कर्मचारी देशवासियों के साथ खड़े हैं।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को रही दुश्वारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है।
 
खां ने कहा कि इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी