उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 65,93,182 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गई है। इस दौरान राज्य में 2,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए। एक दर्जन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।इससे पहले 12 मई 2020 को राज्य में वायरस से संक्रमण के 1,026 मामले सामने आए थे।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 64,21,756 हो गई। राज्य में अभी 28,008 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 371 नए मामले सामने आए।(भाषा)