Coronavirus में कोई बदलाव नहीं, भारत में 3 टीकों पर काम

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (18:59 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में कोरोनावायरस (Coronavirus) पर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा गया कि भारत में इस समय तीन टीकों पर काम चल रहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि कोरोना के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने की बात भी कही गई।  
 
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिदिन के मामलों और वृद्धि दर में लगातार गिरावट का भी उल्लेख किया। हालांकि उन्होंने कोरोना को लेकर ढिलाई बरतने के खिलाफ चेताया और महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।
पीएमओ के बयान में कहा गया है कि भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में हैं। इनमें से दो टीके चरण दो में हैं और एक टीका ट्रायल के तीसरे चरण में है। बैठक में कहा गया कि कोविड-19 वायरस जीनोम पर दो अखिल भारतीय अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर है, इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी