कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर होगा। दुनिया के कई देशों में डेल्टा की चपेट में आने के खबरें भी सामने आ रही हैं। डेल्टा वेरिएंट इंडोनेशिया में बच्चों के लिए काल बना हुआ है। मलेशिया में भी डेल्टा के कारण हालात भयावह हो गए हैं। मलेशिया में डेल्टा वैरिएंट के कारण रोजाना सामने आने वाले मामलों में भी बढ़ोतरी हो गई है।