जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, ‘महामारी के इस वक्त में सरकार ने मासिक राशन के बाद निःशुल्क चावल का वितरण कार्य भी पूरा करा दिया है। जिले में इसका लाभ 4.13 लाख कार्डधारक परिवारों के 16.30 लाख सदस्यों को मिला है। राशन वितरण की निर्धारित प्रक्रिया अप्रैल में पूरी कर ली गई है।‘
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ कोटेदारों की अनियमितताएं भी सामने आई हैं। जिसके चलते 14 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिनमें 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई, 7 का लाइसेंस निलंबित और 2 के लाइसेंस पूर्ण रूप से निरस्त किए गए हैं।