सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा? वैसे बेहतर यही होगा कि सरकारें लॉकडाउन डाउन से पीड़ित इन लाखों मजदूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाए तथा इन्हें जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करे।