मेक्सिको के राष्ट्रपति ओबराडोर कोरोनावायरस से संक्रमित

सोमवार, 25 जनवरी 2021 (08:02 IST)
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओबराडोर ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि फिलहाल उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह इलाज कर रहे हैं।
 
मेक्सिको में हाल ही में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है और यहां करीब 17 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा करीब 150000 लोगों की मौत हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि ओबराडोर सोमवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ रुसी वैक्सीन की डिलेवरी को लेकर चर्चा करने वाले थे।
 
विदेश मंत्री मारसेलो एबार्रड ने बताया कि मेक्सिको के राष्ट्रपति ओरबाडोर श्री पुतिन के साथ सुबह आठ बजे फोन पर चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान द्विपक्षीय रिश्ते और मेक्सिको को रुसी वैक्सीन पर चर्चा होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी