इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 800 के पार

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (13:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ से संक्रमितों की संख्या 842 तक जा पहुंची है, जबकि यहां वायरस से मरने वालों की संख्या 47 तक दर्ज की जा चुकी है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 842 संक्रमितों में से 584 की हालत स्थिर है, जबकि 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी क्रम में अब तक उपचार के बाद 40 रोगी पूर्णत: स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि गुरुवार को जिले के 536 संदेहियों के सेंपल लिए गए, जिसमें 356 सैंपल की जांचें इंदौर की प्रयोगशाला द्वारा की गई है, जबकि 642 सैंपल की जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है। 
 
इसमें गुरुवार को जिले के 244 संदेहियों के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां जिले में संक्रमितों की संख्या 842 हो गई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी