ग्रामीण क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक के लिए 500 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 20 रुपए का चार्ज लगेगा। गौरतलब है कोरोना महामारी के समय में लोगों को अस्पताल पहुंचाने के नाम एंबुलेंस वालों अनाप-शनाप पैसे वसूल रहे है, वहीं कोरोना आपदाकाल में प्रदेश के निजी अस्पतालों में इलाज की निर्धारित दरों से ज्यादा राशि वसूले जाने की शिकायतों की जांच एवं कार्रवाई के लिए सरकार ने तीन प्रमुख सचिवों की समिति गठित कर दी है।
सरकार के द्वारा तय राशि से अधिक लेने पर और अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये सरकार ने एक समिति गठित की है। समिति में प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रतीक हजेला और सचिव संजय गोयल को शामिल किया गया है। समिति शिकायतें मिलने और उनकी जांच कर कार्रवाई करेगी, वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संबंध में जल्द ही अस्पताल संचालकों से भी चर्चा करेंगे।