सरकार ने संक्रमण की दर और अस्पतालों में बिस्तर की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई है। श्रेणी 3 के तहत दुकानों को शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। मॉल-थिएटर बंद रहेंगे और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक खुलेंगे। निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ 4 बजे तक खोले जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 693 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,20,339 हो गई। वहीं एक दिन में 20 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जबकि 575 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। महानगर में इस महामारी से अब तक 15,368 लोग मारे जा चुके हैं, 6,92,245 रिकवर हुए जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 10,437 हो गई।